रामनगर:नैनीताल के रामनगर उद्यान विभाग क्षेत्र के किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. किसानों को खेती के गुर सिखाने के लिए पनगर विश्वविद्यालय से 4 लोगों की टीम रामनगर उद्यान विभाग पहुंची थी. इस दौरान टीम ने किसानों को फलों का उत्पादन बढ़ाने और नवीनतम तकनीकों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.
उद्यान अनुसंधान केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को रामनगर उद्यान विभाग कार्यालय में फलों में उत्तम गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु नवीनतम तकनीकों पर किसानों को परीक्षण दिया. इस मौके पर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि फलों में फ्लोरिंग का समय आ चुका है. इस पर रामनगर के किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है.