हल्द्वानीः फतेहपुर क्षेत्र के बाजूनिया हल्दू में जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वन्यजीवों के लगातार हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. ऐसे में ग्राम प्रधान संगठन ने वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रेंज को ज्ञापन सौंपकर जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है. ग्राम प्रधान संगठन ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगातार बाघ, गुलदार, जंगली सूअर और भालू के अलावा अन्य वन्य जीव आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं. साथ ही जंगली जानवर फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत और परेशान हैं.