उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में किसान की झोपड़ी में आग लगने से सामान हुआ राख, चपेट में आए मवेशी - आग लगने से किसान का परिवार बेघर

हल्द्वानी के इमली घाट के पास झोपड़ी में आग लगने से किसान का परिवार बेघर हो गया है. झोपड़ी में आग लगने से किसान की दो बकरियां जल गई. इसके अलावा एक भैंस झुलस गई है. जबकि, अनाज, बिस्तर समेत घर का सारा राशन जलकर राख हो गया. अब पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Fire Caught in hut
झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Mar 26, 2023, 12:31 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इमली घाट के पास एक किसान के झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने से किसान का अनाज समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं किसान की दो बकरियां और एक भैंस भी आग की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से दो बकरियों जिंदा जल गई. जबकि, भैंस बुरी तरह से झुलस गई. बताया जा रहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले पूरी तरह से झोपड़ी जलकर राख हो गई. फिलहाल, गरीब मजदूर परिवार प्रशासन से राहत के लिए अपील की है.

बताया जा रहा कि पीड़ित किसान रोशन आर्य ट्रैक्टर चलाकर अपना गुजर बसर करता है. आज अल सुबह रोशन आर्य के झोपड़ी में अचानक आग लग गई. जब तक कुछ कर पाते, तब तक रोशन की झोपड़ी जलकर राख हो गई. रोशन और उसका परिवार किसी तरह जान बचाकर झोपड़ी से बाहर निकला, लेकिन आग की घटना में रोशन आर्य की दो बकरियां, बिस्तर, राशन, घर का सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा एक भैंस भी आग की वजह से बुरी तरह जल कर झुलस गई. आग लगने से रोशन आर्य का परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है.
ये भी पढ़ेंःलक्सर विकासखंड में गठित ग्राम प्रधान संगठन की इकाई का विरोध, दोबारा चुनाव कराने की मांग

पीड़ित किसान रोशन आर्य ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन में जुटा हुआ है. अभी तक रोशन के झोपड़ी में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. पीड़ित का कहना है कि वो परिवार के लोग सोए हुए थे. तभी अचानक से आग भड़क गई तो वो किसी तरह से जान बचाकर घर से बाहर निकले. बताया जा रहा कि सूचना के काफी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, लेकिन उससे पहले झोपड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details