नैनीताल:देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए नैनीताल में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा अलविदा की नमाज सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार के द्वारा मस्जिदों में केवल 25 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी, जिसके आधार पर नैनीताल की जामा मस्जिद में कोविड नियमों का पालन करते हुए मस्जिद में 15 लोगों की उपस्थिति में अलविदा की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान मस्जिद के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
नैनीताल में सोशल- डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी गई अलविदा की नमाज - जामा मस्जिद नैनीताल
नैनीताल में अलविदा की नमाज पूरी सादगी के साथ पढ़ी गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत केवल 15 लोग ही मस्जिद में उपस्थित थे.
जामा मस्जिद, नैनीताल
पढ़ें: नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया
मौलाना अखलाक ने दी जानकारी
नमाज के बाद मस्जिद के मौलाना अखलाक ने बताया कि अलविदा की नमाज के दौरान मस्जिद में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए दुआ मांगी गई. उन्होंने कहा कि सभी नमाजियों को पहले ही बता दिया गया था कि मस्जिद में संक्रमण के चलते नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है, लिहाजा सभी लोग अपने घरों से ही नमाज अदा करें.
Last Updated : May 18, 2021, 7:19 PM IST