हल्द्वानी:उत्तराखंड में यूएफटीए (uttarakhand forest training academy) की पहल से बाद वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मशहूर शिकारी और इंटरनेशनल शूटर प्रशिक्षणार्थियों को वाइल्ड लाइफ की बारीकियां सिखा रहे हैं. जाने-माने शिकारी आशीष दास गुप्ता (Hunter Ashish Das Gupta), मशहूर शिकारी और इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी (International shooter Syed Ali bin Hadi) कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थि वन कर्मियों को जंगलों में होने वाले वन्यजीवो की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारियों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण के दौरान जंगलों में किस तरह से वन्यजीवों को रेस्क्यू करना, वन्यजीवों के हमले से कैसे बचा जा सके, आदमखोर हो चुके बाघ को कैसे उसकी पहचान और उसको मारा जा सके इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही बाघ को मारने के दौरान किस तरह के हथियार का प्रयोग होना चाहिए इसका भी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पढ़ें-राजपथ नहीं, कर्तव्य पथ ... जानें खासियत और पूरा इतिहास