नैनीताल पहुंचे फेमस कास्टिंग डायरेक्टर शाहिद अली नैनीताल: रामलीला, गदर-2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में कास्ट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके शाहिद अली नैनीताल समेत उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं. नैनीताल पहुंचे शाहिद ने कहा अक्टूबर माह से नैनीताल समेत उसके आसपास के क्षेत्र में उत्तराखंड की संस्कृति और रिवर्स पलायन को लेकर वेब फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं. जिसमें नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत आसपास के क्षेत्र से करीब 100 से अधिक युवाओं ने ऑडिशन दिए हैं. इस वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा.
शाहिद अली ने कहा उत्तराखंड के युवाओं में अभिनय की अपार प्रतिभाएं हैं. जिनको केवल मंच देने की आवश्यकता है. उत्तराखंड से कई जाने-माने बड़े चेहरे हेमंत पांडे,मनोज डोबरियाल समेत कई चेहरे बॉलीवुड में बेहतर काम कर रहे हैं. स्वर्गीय निर्मल पांडे भी नैनीताल के हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में मुख्य अभिनय किए हैं.
पढ़ें-G20 Summit में उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर्स ने बिखेरा सुरों का जादू, लोकगीतों से बांधा समां, लूटी महफिल
नैनीताल पहुंचे शाहजहांपुर यूपी निवासी शाहिद अली ने कहा उन्होंने करीब 15 साल पूर्व फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. भारतेंदु नाटक अकादमी से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कांस्टिंग के क्षेत्र में काम सीखा. 12 वर्ष से कास्टिंग से जुड़कर उन्होंने करीब 50 फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई है. पिछले दिनों रिलीज हुई गदर-2 में भी शाहिद एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका में थे. शाहिद ने कहा वह जल्द ही उत्तराखंड की संस्कृति पर अधारित हॉट स्टार की वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए कलाकारों का चयन शुरू कर दिया गया है. इंडिया वर्सेज भारत पर बनने जा रही इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग प्रदेश के पहाड़ों पर ही की जाएगी. 15 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलने वाली शूटिंग में कई चर्चित नाम भी शामिल होंगे.