रामनगरः नेशनल हाईवे-121 पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि युवक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिस कारण उसकी मौत हुई है.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार एक युवक काशीपुर से अपनी मां के लिए दवाई लेकर रामनगर लौट रहा था. तभी नेशनल हाईवे-121 पर हल्दुआ के पास एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने घायल युवक का आधे घंटे तक इलाज नहीं किया और वो स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा अध्यक्ष को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, इलाज को लेकर युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. जिसके बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने समय से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए मौत का दोषी डॉक्टरों को ठहराया है.
उधर, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. युवक को सही समय पर इलाज नहीं मिला है तो इसकी जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी