कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी और कोटाबाग क्षेत्र में टमाटर का उत्पादन बहुतायत मात्रा में किया जाता है, मगर मौजूदा समय में टमाटर के गिरते दामों ने कास्तकारों की चिंताएं बढ़ा दी है. टमाटर के उचित दाम ना मिलने से कास्तकार टमाटर को जानवरों को खिलाने को मजबूर हैं.
कालाढूंगी और कोटाबाग के किसानों की आजीविका टमाटर की खेती पर निर्भर करती है, लेकिन टमाटर के उचित दाम ना मिलने से किसानों की लागत भी वापस नहीं मिल पा रहा है. वहीं, टमाटर के गिरते दामों का मुख्य कारण टमाटर का निर्यात न होना बताया जा रहा है. यही नहीं, किसानों ने टमाटर को मंडी में भेजना भी बंद कर दिया है और टमाटर के खेतों को भी उजाड़ दिया है. टमाटर का ढेर खेतों में रखा हुआ है, लेकिन टमाटर को मंडी भेजने से किसानों को किराए तक के दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं.