रामनगर: प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार गंगा स्नान का मेला नहीं लगेगा. गर्जिया देवी मंदिर समिति ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले विशाल मेले पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.
समिति की बैठक में सचिव देवी दत्त दानी ने बताया कि शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर परिसर व उसके बाहर लगने वाली दुकानों पर रोक लगा दी गई है.