कालाढूंगी: नैनीताल के कालाढूंगी में इनदिनों आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यहां घने जंगलों के बीच मां चंडिका का मंदिर स्थित है. जहां भागवत का आयोजन हो रहा है. वहीं, रात में श्रद्धालुओं द्वारा हजारों दीप जलाकर भजन कीर्तन का आयोजन होता है.
बता दें कि सालों से मां चंडिका के मंदिर में 10 दिवसीय भागवत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. वहीं, रात में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र में खुशहाली, उन्नति, शांति और ग्रामीणों की फसलों के लिए पूजा अर्चना की जा रही है.