उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: घने जंगलों के बीच लगा आस्था का मेला - Maa Chandika Mata Temple

नैनीताल के कालाढूंगी में इन दिनों आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यहां घने जंगलों के बीच मां चंडिका का मंदिर स्थित है. जहां भागवत का आयोजन हो रहा है.

Nainital
घने जंगलों के बीच लगा आस्था का मेला

By

Published : Mar 17, 2020, 2:40 PM IST

कालाढूंगी: नैनीताल के कालाढूंगी में इनदिनों आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यहां घने जंगलों के बीच मां चंडिका का मंदिर स्थित है. जहां भागवत का आयोजन हो रहा है. वहीं, रात में श्रद्धालुओं द्वारा हजारों दीप जलाकर भजन कीर्तन का आयोजन होता है.

बता दें कि सालों से मां चंडिका के मंदिर में 10 दिवसीय भागवत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. वहीं, रात में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र में खुशहाली, उन्नति, शांति और ग्रामीणों की फसलों के लिए पूजा अर्चना की जा रही है.

पढ़े:पूर्णागिरि मेले पर कोरोना का साया, मेला अग्रिम आदेश तक स्थगित

ग्रामीण देव सिंह अधिकारी ने बताया कि प्राचीन समय से ही घने जंगल के बीच ग्रामीणों की आस्था की देवी विराजमान है. साथ ही बताया कि घना जंगल होने के कारण अक्सर मंदिर प्रांगण के आस-पास शेर व हाथी देखने को मिल जाते है. बावजूद इसके श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details