रामनगर: लॉकडाउन में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रामनगर में कुंदन स्वीट प्रतिष्ठान के मालिक सुभाष कुमार और भास्कर तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक करने के बाद मैसेंजर पर उनके दोस्तों से रुपये मांगे जा रहे हैं. वहीं इस बात की जानकारी तब लगी जब उनके दोस्तों ने उन्हें फोन से बताया. जिसके बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को उनका एकाउंट हैक होने की सूचना दी.
पीड़ित ने बताया कि उनका एकाउंट चार दिन पहले हैक हो चुका है. जिसके बाद उनके फेसबुक दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रामनगर कोतवाली में इस मामले की तहरीर दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही फेक अकाउंट को बंद करा दिया जाएगा.