नैनीतालः हाईकोर्ट (nainital highcourt) में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय लोगों, ग्रामीण समेत स्कूली बच्चों को कानून की जानकारी देना है. ताकि सभी लोग अपने अधिकारों को जान सकें.
बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश में बीते 2 अक्टूबर से दिनांक 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव व विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था. उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आरके खुल्बे ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के संयुक्त तत्वाधान में विधिक सेवा कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हाईकोर्ट परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने किया.