उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव के पास घूम रही 'आतंक' बनी बाघिन, चेहरे पर दिखी गंभीर चोट - टेड़ा गांव में बाघिन की दस्तक

घायल बाघिन को पकड़ने के लिये दो टीमें गठित की गई हैं. बाघिन की दस्तक से टेड़ा गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.

ramnagar
बाघिन का आतंक

By

Published : Sep 9, 2020, 6:20 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत आने वाले टेड़ा गांव में आतंक का पर्याय बनी घायल बाघिन एक बार फिर दिखाई दी है. इस बार बाघिन गांव के पास ही सड़क पर चहलकदमी करती दिखाई दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन के चेहरे पर काफी गंभीर चोटें भी हैं. ये वीडियो गांव के ही कुछ युवकों ने बनाया है.

रामनगर के टेड़ा गांव में बाघिन का आतंक

पढ़ें-रामनगर: कॉर्बेट पार्क में 12 साल बाद शुरू हुई भालुओं की गिनती

बाघिन के इलाज के लिए वन महकमे ने कई टीमें गठित की हैं लेकिन यह बाघिन महकमे के हाथ नहीं लग रही है जबकि, बाघिन गांव के आस-पास ही लगातार दिखाई दे रही है.

इस विषय पर प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि बाघिन को पकड़ने के लिये दो टीमें गठित की गई है. साथ ही डॉक्टरों की एक टीम भी तैयार की गई है, जो बाघिन का उपचार करने के लिए उसे लगातार ट्रैक कर रही है. ये टीमें उस क्षेत्र में एक हफ्ते से लगातार सुबह शाम गश्त कर रही है, जहां बाघिन लगातार दिखाई दे रही है. इसके साथ ही आसपास के लोगों को उस इलाके में जाने से रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details