उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के जंगल में बाघ का गाय पर हमला, देखें VIDEO - tiger attack in ramanagar

टेड़ा गांव में बाघिन के आतंक से लोग खौफजदा हैं. वहीं वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है.

बाघ का हमला.
बाघ का हमला.

By

Published : Aug 31, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 6:35 PM IST

रामनगरः टेड़ा गांव में बाघिन का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर शाम को इलाके में बाघिन के साथ उसके दो शावक भी दिखे. जिसके बाद से इलाके के लोग खौफजदा हैं. बाघिन ने इलाके में एक गाय को अपना शिकार बनाया है. जिसका वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है. उधर, वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया है.

रामनगर के जंगल में बाघ का गाय पर हमला.

रामनगर के टेड़ा गांव में बाघिन का आतंक लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बाघिन दिन के वक्त एक गाय को अपना निवाला बनाया था. ईटीवी भारत के हाथ लगी एक्सक्लूसिव तस्वीरों में बाघिन और गाय के बीच संघर्ष दिख रहा है. बाघिन के हमले की खबर के बाद प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि बाघिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से देखी जा रही है. जिसको रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की दो टीमों का गठन किया गया है.

शिकार को अपने कब्जे में लिए बाघिन

पढ़ेंः रामनगर: बाघिन ने गाय को बनाया निवाला, लोगों में दहशत

उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा इलाके में दिन-रात गश्त की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों से संपर्क साधकर उन्हें चिन्हित क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. पर्यटकों को भी उस क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें बाघिन के साथ दो शावकों को भी देर शाम देखा गया है.

अपने शिकार को दबोचने की कोशिश में बाघिन.
Last Updated : Aug 31, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details