हल्द्वानी:प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व शराब से प्राप्त होता है. लेकिन शराब कारोबारी आबकारी विभाग का पिछले 4 सालों से करीब ₹93 करोड़ रुपए दबा कर बैठे हैं. ऐसे में आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
यशपाल आर्य ने कहा कि अधिकारियों को आबकारी राजस्व वसूलने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बकाया कर की वसूली की जाएगी. यही नहीं आबकारी मंत्री ने कहा कि कई कारोबारी शराब दुकान का लाइसेंस दिखाकर बैंक से लोन लेते हैं और आबकारी विभाग को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. शराब कारोबारी ने बैंकों से बकाया भुगतान के नाम पर लोन तो ले लिया, लेकिन आबकारी विभाग में राजस्व जमा नहीं कराया.