रामनगर:आबकारी विभाग (Excise Department) को भवानीगंज स्थित देशी व विदेशी शराब की दुकानों में शराब को ओवर रेट बेचने की लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना पाकर अबकारी विभाग के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर विवेक सोनकिया रामनगर पहुंचे. जहां वे ग्राहक बनकर एक दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे. इस दौरान उनसे भी अधिक रुपये लिए गए. इसके बाद उन्होंने ओवर रेटिंग के मामले में दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1 लाख का चालान काटा.
बता दें कि, रामनगर में शराब की दुकानों पर अधिक कीमत वसूले जाने के मामले में डिप्टी एक्साइज कमिश्नर को लगातार फोन और लिखित शिकायतें मिल रही थी. इस पर उन्होंने दुकानों पर कार्रवाई की है.
शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग पढ़ें:महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से CM धामी ने की शिष्टाचार भेंट, आज समारोह में करेंगे शिरकत
डिप्टी एक्साइज कमिश्नर विवेक सोनकिया ने बताया कि ओवर रेटिंग की शिकायत पर 2 दुकानों पर कार्रवाई की गई. भवानीगंज देशी और भवानीगंज विदेशी शराब की दुकान पर कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि भवानीगंज विदेशी शराब की दुकान पर ओवर रेट मिला है, जबकि देशी शराब की दुकान पर अन्य अनियमितताएं पाई गईं. उन्होंने कहा कि अगर भवानीगंज विदेशी मदिरा दुकान में फिर ओवर रेट हुआ तो 50 से लगभग 75 हजार का चालान किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य अनियमितताओं पर अलग से भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, देशी मदिरा पर 35 से 40 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.