उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः नकली शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा, चार गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया. भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

नकली शराब

By

Published : Nov 14, 2019, 3:08 PM IST

हल्द्वानीःआबकारी विभाग की टीम ने मोटाहल्दु में एक घर में बनाई जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग की टीम ने देर रात अवैध नकली शराब की फैक्ट्री में छापामारी कर भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की.

नकली शराब की फैक्ट्री में छापा.

साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.आबकारी इंस्पेक्टर हरीश जोशी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर देर रात छापामारी की गई. रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी. छापामारी के दौरान 8 पेटी गुलाब ब्रांड अंग्रेजी नकली शराब बरामद की गई है, जबकि 40 लीटर लिकर भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंः लैंगिक अपराधों से बचपन को बचाने के लिए बनाया गया पॉक्सो एक्ट, जानें इसके बारे में

इसके अलावा 5 हजार अलग-अलग ब्रांड के शराब के लेबल, ढक्कन और बोतलें भी बरामद की गईं है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए. आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मोटाहल्दू क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब बिकने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी की और नकली शराब बनाते हुए 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी स्थानीय निवासी है जबकि तीन आरोपी बाहर के रहने वाले हैं और पिछले कई महीनों से नकली शराब का कारोबार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details