उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीयर बार के गोदाम पर आबकारी विभाग की छापेमारी, 35 पेटी शराब बरामद

हल्द्वानी में बीयर बार पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में दुकान और गोदाम से 35 पेटी शराब बरामद की गई. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹300000 आंकी जा रही है.

Etv Bharat
बीयर बार के गोदाम पर आबकारी विभाग की छापेमारी

By

Published : Nov 18, 2022, 10:36 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला आबकारी विभाग की टीम ने गरम पानी स्थित एक बीयर बार के गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी में अवैध रूप से रखी 35 पेटी शराब बरामद की गई. पूरे मामले में आबकारी विभाग ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹300000 से अधिक बताई जा रही है.

भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग स्थित बार पर पर देर शाम आबकारी ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें बार के गोदाम तथा बार के अंदर अवैध रूप से रखी गई 35 शराब की पेटी पकड़ी गई. जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया सूचना मिल रही थी कि बीयर बार में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां से शराब जब्त की गई है.

पढे़ं-हादसों का राज्य बन गया है उत्तराखंड, पिछले 2 साल में मारे गए 150 से ज्यादा लोग

आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया माल को सीज कर दिया गया है. मामले में दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां बीयर बार में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. इसी वीडियो के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ₹300000 से अधिक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details