हल्द्वानी: शराब की दुकानों के संचालन के बाद भी सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व जमा न करने पर आबकारी विभाग ने कुमाऊं मंडल की 9 अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए. साथ ही इन दुकानदारों से राजस्व वसूली के लिए विभाग ने आरसी की कार्रवाई भी की, जिससे कि राजस्व की वसूली हो सकें. आबकारी विभाग वित्तीय वर्ष के निर्धारित राजस्व के सापेक्ष में 450 करोड़ की राजस्व भी प्राप्ति की है.
संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 262 शराब की दुकान हैं. जिसमें 100 देसी की और 152 अंग्रेजी की शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं. लेकिन, उधम सिंह नगर के 5 और पिथौरागढ़ जनपद की 4 शराब की दुकानदारों ने शराब बिक्री का राजस्व जमा नहीं कराया. जिसके बाद विभाग ने इन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की. राजस्व की क्षति पूर्ति के लिए इस दुकानदारों के खिलाफ आरसी की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व की भरपाई की कार्रवाई की जाएगी.
हल्द्वानी: आबकारी विभाग ने 9 शराब की दुकानों का लाइसेंस किया रद्द - haldwani news
आबकारी विभाग ने कुमाऊं मंडल की 9 शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. साथ ही दुकानदारों के खिलाफ आरसी जारी की गई है.
हल्द्वानी
पढ़ें-डोबरा से धनौल्टी जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत और 4 घायल
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुमाऊं मंडल के लिए शासन से शराब की दुकानों से 785 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है. इसके सापेक्ष में अभी तक 450 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. कोविड-19 के चलते राजस्व प्राप्ति की रफ्तार में कमी आई थी. लेकिन, मार्च तक शत प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति कर ली जाएगी.
Last Updated : Jan 5, 2021, 12:29 PM IST