हल्द्वानी:कहते हैं कि कला किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है, बस एक सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. लालकुआं के रहने वाला एक पूर्व फौजी सेवानिवृत्त के बाद कैनवास पर खूबसूरत कलाकारी को उकेर रहा है. जो भी उनकी इस कला को देख लेता है, वह उनकी कलाकारी का मुरीद हो जाता है.
बता दें कि, पंकज संभल भारतीय सेना में कार्य कर चुके हैं और सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अपनी इस कला को नहीं छोड़ा. पंकज ने स्कूल के दिनों से स्केच आर्ट शुरू की, आगे जाकर पंकज फौज में भर्ती हो गए. पंकज ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने पेंटिंग की प्रतिभा को नहीं छोड़ा. जैसे ही उनको मौका मिलता वह कुछ न कुछ पेंटिंग बनाते रहते थे. उनकी पेंटिंग की ललक को देख सेना में उनके अधिकारियों ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहित करते थे. सेना में रहते हुए पंकज ने कई वीर सैनिकों की फोटो बनाई.