उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान - पीएम केयर फंड

बिंदुखत्ता ब्लॉक में पूर्व सैनिक संगठन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से पीएम और सीएम फंड में 5 लाख 48 हजार रुपये जमा कराये हैं. पूर्व सैनिक संगठन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से चेक देकर अपना योगदान दिया.

Ex-servicemen organization
पूर्व सैनिक संगठन ने राहत कोष में दिया दान.

By

Published : Apr 30, 2020, 4:59 PM IST

हल्द्वानी: देशभर में फैली कोरोना महामारी को हराने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहे हैं. नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता में पूर्व सैनिक संगठन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से पीएम और सीएम फंड में करीब 5.5 लाख रुपये जमा कराये हैं.

नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता ब्लॉक में पूर्व सैनिक संगठन ने पहल करते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष सहित जिला अधिकारी राहत कोष में 5 लाख 48 हजार रुपये का योगदान दिया है. पूर्व सैनिक संगठन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से चेक देकर अपना योगदान दिया.

पूर्व सैनिकों ने दिया चेक.

पढ़ें:हल्द्वानी: लोगों को जागरुक करने के लिए प्रवक्ता ने पहाड़ी वाद्य यंत्रों से तैयार किया गीत

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हर किसी को आगे आकर मदद करने की जरूरत है. सभी लोगों को सरकार की मदद करने में सहयोग करना चाहिए. जिससे की इस महामारी को जल्द से जल्द हराया जा सके.

सासंद अजय भट्ट ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में फसें श्रमिकों, छात्रों और सैलानियों को उनके राज्यों तक पहुंचाने का फैसला केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया है. इस फैसले से देश में कई जगहों पर फंसे लाखों लोग अपने घर जा सकेंगे. सांसद अजय भट्ट ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.

पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक हमेशा देश के लिए अपना योगदान देते आये हैं. ऐसे में कोरोना संकट की इस घड़ी में पूर्व सैनिक संगठन अपना दायित्व निभाते हुए सरकार के साथ खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details