हल्द्वानी: वन विभाग में डेलीवेज पर कार्यरत पूर्व सैनिक की सड़क हादसे में मौत (Ex serviceman dies in road accident) हो गई. मौत के बाद से पूर्व फौजी के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर नकायल गौलापार निवासी भुवन चंद्र भट्ट (48) फौज से रिटायर वर्तमान में वन विभाग में डेलीवेज पर काम करते थे. रविवार को ड्यूटी से लौटने के दौरान काठगोदाम पुलिस थाने से चंद कदम दूर सीआरपीएफ कैंप कार्यालय के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.