हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र में बीमा कंपनी के नाम पर 30 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित सेना से रिटायर्ड अफसर है. पीड़ित ने पुलिस से रुपये वापस दिलाने की मांग की है. साथ ही जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इंश्योरेंस के नाम पर पूर्व सैनिक से 30 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - चन्द्रबल्लभ सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर
हल्द्वानी में पूर्व सैनिक से बीमा के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित पुलिस को तहरीर देते हुए जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक, अमरावती कॉलोनी हल्द्वानी निवासी चन्द्रबल्लभ सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह भारतीय सेना से रिटायर्ड है. 2010 में उसके पास भारद्वाज नामक व्यक्ति बीमा एजेंट बनकर आया जिसे अभिषेक अग्रवाल द्वारा भेजा गया था. बीमा एजेंट ने उन्हें इंश्योरेंस संबंधी फायदे बताए, जिसके बाद उन्होंने सभी दस्तावेज भरने के बाद इंश्योरेंस की पहली किस्त के नाम पर 90 हजार रूपए की धनराशि उसे दे दी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: नाबालिग ने पूर्व प्रेमी की हत्या की रची साजिश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा गला
इसके बाद भारद्वाज ने इंश्योरेंस बांड के कागजात जल्द देने का भरोसा दिलाया. चन्द्रबल्लभ ने बताया कि जब भारद्वाज से इंश्योरेंस बॉन्ड की मांग की गई, तभी से वह लगातार टाला मटोल करता रहा. चन्द्रबल्लभ का कहना है कि पिछले 6-7 सालों से अभिषेक अग्रवाल द्वारा बताए गए भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 34907090607 में बीमा की प्रीमियम जमा करते आ रहे हैं. अब उनके द्वारा ना ही कोई बॉन्ड दिया जा रहा है और ना ही कोई कागजात. यहां तक कि इंश्योरेंस कंपनी के लोग भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.