उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाजिम हत्याकांड: शक के घेरे में पूर्व प्रेमिका, पुलिस जल्द करेगी खुलासा - हल्द्वानी न्यूज इन हिंदी

शहर के युवा व्यवसायी नाजिम की हत्या के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो नाजिम की पूर्व प्रेमिका ने अपने नए आशिक के साथ मिलकर इस मर्डर की पटकथा लिखी थी.

nazim murder
नाजिम

By

Published : Jan 3, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 5:11 PM IST

हल्द्वानीःशहर के युवा व्यवसायी नाजिम हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में नाजिम की पूर्व प्रेमिका का हाथ है. उसने अपने नए आशिक के साथ मिलकर इस सनसनीखेज हत्याकांड की पटकथा लिखी थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.

नाजिम हत्याकांड में खुलासा.

जानकारी के मुताबिक, नाजिम की एक माह पहले ही शादी हुई थी लेकिन वो अपनी पूर्व प्रेमिका को नहीं भूल पा रहा था और उसको परेशान करता रहता था. नाजिम को पता लगा कि उसकी शादी के बाद उसकी पूर्व प्रेमिका का अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गया. ये बात नाजिम को नागवार गुजरी. ऐसे में नाजिम की परेशानी करने वाली हरकतों से आजिज होकर पूर्व प्रेमिका ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर पुलिस की वर्दी में मौजूद महिला के प्रेमी ने नाजिम की स्कूटी को रुकवाया और बहस-बहस में उसके सिर पर गोली मार दी.

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी: स्कूटी सवार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गौर हो कि नाजिम की एक माह पूर्व ही उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एक युवती से शादी हुई थी, जबकि उसकी प्रेमिका हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलाती है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसका अपने पति से तलाक का मामला चल रहा है. हालांकि, अभी पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details