हल्द्वानीःशहर के युवा व्यवसायी नाजिम हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में नाजिम की पूर्व प्रेमिका का हाथ है. उसने अपने नए आशिक के साथ मिलकर इस सनसनीखेज हत्याकांड की पटकथा लिखी थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.
जानकारी के मुताबिक, नाजिम की एक माह पहले ही शादी हुई थी लेकिन वो अपनी पूर्व प्रेमिका को नहीं भूल पा रहा था और उसको परेशान करता रहता था. नाजिम को पता लगा कि उसकी शादी के बाद उसकी पूर्व प्रेमिका का अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गया. ये बात नाजिम को नागवार गुजरी. ऐसे में नाजिम की परेशानी करने वाली हरकतों से आजिज होकर पूर्व प्रेमिका ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर पुलिस की वर्दी में मौजूद महिला के प्रेमी ने नाजिम की स्कूटी को रुकवाया और बहस-बहस में उसके सिर पर गोली मार दी.