हल्द्वानी:मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बता रहा रही है. वहीं कांग्रेसी इसे निराशाजनक बता रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. बेरोजगारी अपने चरम पर है.
हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश की गिर रही अर्थव्यवस्था चिंताजनक होती जा रही है. नोटबंदी में खुली लूट हुई और जीएसटी ने कोढ़ में खाज का काम किया. जिसके चलते अर्थव्यवस्था गिरती गई, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. सरकार केवल अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी कर रही है. अर्थव्यवस्था सुधार के लिए सरकार आवश्यक सुधार पर काम नहीं कर रही है.