हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज भी हरीश रावत का नया अंदाज देखने को मिला. अपने बिंदुखत्ता दौरे पर पहुंचे हरदा खेतों में गेहूं काट रही महिलाओं के बीच चले गए और उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान महिलाओं ने हरीश रावत को गेहूं समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. वहीं, उन्होंने मामले में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया.
हरीश रावत अल्मोड़ा स्थित गांव से सीधे लालकुआं विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू के घर गए और उनके पिता के निधन शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान हरदा काफिला बिन्दुखत्ता से गुजर रहा था. जहां महिलाओं को खेत में गेहूं काटते हुए देख हरीश रावत अपने आप को रोक नहीं सके. हरीश रावत गाड़ी से उतर खेतों में महिलाओं के बीच पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में पिछले 10 सालों में तेजी से बढ़ी गैर हिंदू आबादी, आंंकड़े जान हो जाएंगे हैरान