हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए हैं ऐसे में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता जहां पिछले 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर फिर से जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं तो वहीं विपक्ष ने अब उनको घेरना शुरू कर दिया है. लालकुआं बीजेपी विधायक नवीन दुम्का ने अपने 5 साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में विकास के मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति उनके ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं कर सकता है न विपक्ष मुद्दा बना सकता है.
विधायक नवीन दुम्का ने दावा किया है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 बिंदु तय किए थे, जिसमें सभी उन्होंने पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बिंदु पर काम चल रहा है, उनके विधानसभा में स्वास्थ्य,शिक्षा, बिजली ,पानी सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है और विकास के नाम पर जनता फिर से उनको विधायक चुनेगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विधायक नवीन दुम्का के विकास कार्यों को सिरे से नकार दिया है. हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्य बंद करने का काम किया है,यहां तक की पुरानी योजना अधूरी पड़ी हुई हैं.