उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर पूर्व स्कॉडन लीडर केदार जोशी बोले - भारतीय वायु सेना सशक्त, कर सकती है पूरे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद - भारतीय वायु सेना

केएमवीएन अध्यक्ष ने कहा कि हमारी वायु सेना इतनी सशक्त है कि एक ही दिन में पूरे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद  कर सकते हैं. लेकिन सेना का उद्देश्य रहता है कि किसी भी कीमत पर एक भी सिविलियन को नुकसान न हो.

nainital

By

Published : Feb 28, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 12:04 PM IST

नैनीताल: भारतीय वायु सेना द्वारा नियंत्रण सीमा रेखा के पार जाकर वहां पनप रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के बाद पूरा देश वायु सेना की प्रशंसा कर रहा है. वहीं पूर्व सैनिक भी आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

पूर्व वायु सेना अधिकारी केदार जोशी

पूर्व स्कॉडन लीडरऔर कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को सराहनीय कदम बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्वागत योग्य कदम है.उन्होंने कहा कि हमारी वायु सेना इतनी सशक्त है कि एक ही दिन में पूरे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकते हैं. लेकिन सेना का उद्देश्य रहता है कि किसी भी कीमत पर एक भी सिविलियन को नुकसान न हो.

उन्होंने कहा कि अब भारत ने आतंकवादियों को खत्म करने की ठान ली है. जिसके बाद अब भारत की सेना और वायु सेना चुन-चुनकर आतंकवादियों को खत्म करेंगी.

Last Updated : Feb 28, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details