उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंची ईवीएम, सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात - Haldwani Hindi Latest News

मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है और स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है.

स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गईं ईवीएम मशीनें,
स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गईं ईवीएम मशीनें

By

Published : Feb 15, 2022, 5:00 PM IST

हल्द्वानी: सोमवार को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गई है. नैनीताल जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लिए 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 10 मार्च को होगा. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए 3 लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं.

उप जिलाधिकारी/अपर निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. ईवीएम को एमबीपीजी इंटर कॉलेज में रखा गया है. पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

विधानसभा सीट की कैड़ा गांव और धेना गांव कि ईवीएम दोपहर 3 बजे बाद हल्द्वानी पहुंची. बता दें कि ईवीएम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की किस्मत कैद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details