उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया सम्मानित

उत्तराखंड में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हल्द्वानी में अल्पसंख्यकों और अल्पसंख्यक मेघावी छात्रों को सम्मानित किया.

हल्द्वानी
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

By

Published : Dec 18, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 9:27 PM IST

मसूरी/हल्द्वानी/बेरीनाग/गदरपुर/डोईवाला: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर ललित आर्य इंटर कॉलेज में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके.

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यकों और अल्पसंख्यक मेघावी छात्रों को सम्मानित भी किया. अजहर ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के बच्चों की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसके तहत अल्पसंख्यक बच्चे लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दो दिन रहेगी रद्द

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए अजहर ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है और अल्पसंख्यक इसका फायदा भी उठा रहे हैं. अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम से सस्ती दर पर लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

अल्पसंख्यक सम्मान समारोह के मौके पर कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए समस्त जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. इनमें अल्पसंख्यक समाज के लोग काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरी तरह से सहयोग भी करते हैं.

मसूरी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

मसूरी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. शुक्रवार को मसूरी कोतवाली में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित बैठक में एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया और उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय ने शहर की कई समस्याओं को सामने रखा, जिस पर एसएसआई ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बताया कि मसूरी में अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता है तथा यहां आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ सभी मिलजुल कर रहते हैं.

एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने कहा कि 18 दिसंबर को दुनिया मे अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर अल्पसंख्यक लोगों को आगे लाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए मनाया जाता है.

कालाढुंगी में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

कालाढूंगी में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर थाना कालाढूंगी क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यकों की मीटिंग कर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरन भाजपा वरिष्ठ नेता दिवान सिंह बिष्ट, तारा चन्द्र पांडे,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा ने सभी लोगों को सम्भोधित करते हुवे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया एवं अल्पसंख्यक समाज से शिक्षा क्षेत्र में आगे आने की बात कही.

थाना परिसर में मनाया गया विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

गदरपुर थाना परिसर में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाते हुए एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तराखंड के सह मीडिया प्रभारी जुल्फिकार अली ने अल्पसंख्यकों योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. चाहे वह स्वरोजगार से संबंधित हो अथवा छात्रवृत्ति से संबंधित हो. अल्पसंख्यकों की शिक्षा को बढ़ावा देने का हो और अनेक प्रयास किए जा रहे हैं.

डोईवाला में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम

डोईवाला में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा डोईवाला विधानसभा के गुरुद्वारे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details