उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 महीने बाद भी किसानों की फसल का नहीं हुआ भुगतान, अधिकारी दे रहे आश्वासन - हल्द्वानी हिंदी समाचार

3 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा किसानों की खरीदी गई फसल का भुगतान नहीं हो पाया है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Haldwani
किसानों को नहीं मिल पाया फसल का भुगतान

By

Published : Jan 21, 2021, 12:25 PM IST

हल्द्वानी:तीन महीनों से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिनसरकार किसानों की उपज का भुगतान अभी तक नहीं कर पाई है. जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा किसानों से खरीदी गई उपज के भुगतान 7 दिन के भीतर भुगतान करने के आदेश दिए हैं. उसके बावजूद भी सरकार किसानों का समय से भुगतान नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि किसानों के धान खरीद के 195 करोड़ रुपए अभी भी बकाया है.

3 महीने बाद भी किसानों की फसल का नहीं हुआ भुगतान.

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि वर्तमान समय में 548 करोड़ रुपए के धान के बकाया भुगतान में 353 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. जबकि 195 करोड़ रुपए अभी भी बकाया है. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी और निजी एजेंसी के माध्यम से धान खरीद सत्र में पूरे प्रदेश से करीब एक लाख कुंटल धान की खरीद हुई थी, जिसके तहत 1,261 करोड़ रुपए की धान की खरीद की गई थी.

ये भी पढ़ें: खेतों में बाघ के पंजे के निशान मिलने से मचा हड़कंप, गश्त तेज

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि किसानों के बकाए के भुगतान के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है. शासन से जल्द भुगतान मिलने की उम्मीद है. भुगतान मिलते ही काश्तकारों के खातों में रुपए डाल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details