हल्द्वानी: उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को आवेदन जमा करने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मजदूरों को लंबी लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन कई घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी मजदूरों के आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लाभ के आवेदन को सीएससी सेंटर से बंद कर दिया गया है जिसके चलते भीड़ बढ़ रही है.
कोविड-19 के बाद से उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को उनके बच्चों की छात्रवृत्ति, प्रसूति, विवाह, मृतक आश्रित सहित अन्य कई तरह के लाभ उनको नहीं मिल पाये हैं. ऐसे में लाभ पाने के लिए श्रमिक सुबह से शाम तक कार्यालय के बाहर लंबी लाइनें लगाकर अपने आवेदन जमा करने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन विभाग के पास कर्मचारी और उचित व्यवस्थाएं ही नहीं हैं. इस वजह से मजदूरों के आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं. सबसे ज्यादा महिला श्रमिकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है. वहीं, श्रमिक भी कई दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद भी उनके आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं.