उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घंटों लगा रहे लाइन, फिर भी जमा नहीं हो पा रहे मजदूरों के लाभ वाले आवेदन - हल्द्वानी हिंदी समाचार

उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को लाभ का आवेदन जमा करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. फिर भी उनके आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं.

haldwani
नहीं जमा हो रहे लाभ के आवेदन

By

Published : Feb 17, 2021, 12:51 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को आवेदन जमा करने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मजदूरों को लंबी लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन कई घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी मजदूरों के आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लाभ के आवेदन को सीएससी सेंटर से बंद कर दिया गया है जिसके चलते भीड़ बढ़ रही है.

नहीं जमा हो रहे लाभ के आवेदन

कोविड-19 के बाद से उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों को उनके बच्चों की छात्रवृत्ति, प्रसूति, विवाह, मृतक आश्रित सहित अन्य कई तरह के लाभ उनको नहीं मिल पाये हैं. ऐसे में लाभ पाने के लिए श्रमिक सुबह से शाम तक कार्यालय के बाहर लंबी लाइनें लगाकर अपने आवेदन जमा करने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन विभाग के पास कर्मचारी और उचित व्यवस्थाएं ही नहीं हैं. इस वजह से मजदूरों के आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं. सबसे ज्यादा महिला श्रमिकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है. वहीं, श्रमिक भी कई दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद भी उनके आवेदन जमा नहीं हो पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी को उचित ठहराया, शांतनु को मिली अग्रिम जमानत

उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल का कहना है कि योजनाओं के लाभ के लिए श्रमिक परेशान हैं. इनसे आवेदन जमा कराए जा रहे हैं. मजदूरों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही सीएससी सेंटर के जरिए इन श्रमिकों के लाभ के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details