हल्द्वानी:कोरोना संकट के बीच लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. साथ ही बाहर की चीजों के खाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में लोगों में दूध को लेकर भी भ्रम पैदा हो रहा है. जिसके चलते ETV भारत ने उत्तराखंड के आंचल ब्रांड दूध प्लांट का रियलिटी चेक किया और जानना चाहा कि कोरोना काल में आंचल ब्रांड के दूध और उसके प्रोडक्ट उपभोक्ताओं के लिए कितने सुरक्षित हैं.
ETV भारत ने अपनी रियल्टी चेक में देखा कि आंचल ब्रांड के नैनीताल दूध उत्पादन सहकारी संघ प्लांट में आने वाले सभी वाहनों को समय-समय पर सैनिटाइज करते हैं. साथ ही प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी लगातार सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही उत्पादन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां हमेशा मास्क, हेयर कवर और हाथों में दस्ताने का प्रयोग कर दूध प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं.