उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनेश पंत ने साझा किए फिल्म गुलाबो सिताबो के अनुभव, कहा- सपने से कम नहीं 'बिग बी' के साथ काम करना

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हो गई है. इस फिल्म के तीन गाने हल्द्वानी के रहने वाले दिनेश पंत ने लिखे हैं. फिल्म रिलीज होने के मौके पर ईटीवी भारत ने दिनेश पंत से खास बातचीत की.

gulabo sitabo
गीतकार दिनेश पंत

By

Published : Jun 12, 2020, 6:56 PM IST

हल्द्वानीःबॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की जबरदस्त कॉमेडी केमिस्ट्री से भरी फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हो गई. इस फिल्म का कनेक्शन हल्द्वानी से भी है. इस फिल्म में चार गानें हैं. जिसमें से तीन गाने हल्द्वानी के संगम विहार के रहने वाले दिनेश पंत ने लिखे हैं. फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज होने पर दिनेश पंत काफी उत्साहित हैं. पंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर कहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है.

ईटीवी भारत की गुलाबो सिताबो के गीतकार दिनेश पंत से खास बातचीत.

ईटीवी भारत से बातचीत में दिनेश पंत ने बताया कि फिल्म का निर्देशन सुजीत सरकार ने की है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनुज गर्ग के निर्देश पर उन्होंने इस फिल्म के लिए तीन गाने लिखे हैं. इस फिल्म के गाने में कॉमेंट्री के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी दिए गए हैं. फिल्म में लखनऊ शहर की कई संस्कृति को दर्शाया गया है. जिसमें एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक लालची बुड्ढे का रोल निभाया है. जबकि, फिल्म जबरदस्त कॉमिक कमेस्ट्री से भरपूर है.

ये भी पढ़ेंःदीपवीर के वेडिंग रिसेप्शन से फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का जुड़ा है यह मजेदार किस्सा

दिनेश पंत ने कहा है कि इस फिल्म में उनके लिखे हुए तीन गाने सुपरहिट हैं. उनके लिखे हुए गाने में सबसे बढ़िया गाने के बोल 'दो दिन का यह मेला है, खेला फिर उठ जाना है, आना है जाना है जीवन चलते जाना है...' है. जो काफी सुपरहिट गाना है. पंत ने बताया कि इससे पहले वो कई नॉन फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं, लेकिन फिल्म के लिए उनकी यह पहला गाना है और यही से उसकी शुरुआत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details