उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला नदी के भू-कटाव से खतरे की जद में रेलवे लाइन, प्रशासन अधिकारियों ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी में हर साल गौला नदी उफान पर आने से भू-कटाव की स्थिति बनी रहती है. जिसको देखते हुए विभाग समय रहते इस समस्या से निपटने की कार्रवाई में जुट गया है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन को गौला नदी के भू-कटाव से खतरे की जद में है. जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 7:11 AM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.वहीं बरसात से गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, लिहाजा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन को गौला नदी के भू-कटाव से खतरा पैदा हो गया है. भू-कटाव से रेलवे लाइन को खतरा की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन अधिकारियों ने लाइन का निरीक्षण किया.

हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार ने रेलवे लाइन का निरीक्षण करते हुए कहा कि नदी के भू-कटाव से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंच सकता है इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी गौला नदी ने भू-कटाव से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचाया था और इस बार भी भू-कटाव शुरू हो गया है.वहीं भू-कटाव बढ़ने से रेलवे लाइन को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे ट्रेनों के संचालन में भी दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

प्रशासन अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पढ़ें- 10 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में बिगड़ सकते हैं हालात, हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के जाने पर लगी रोक

जिसके बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने भू-कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि रेलवे के अधिकारियों को कटाव संबंधी जानकारी तत्काल भेजी जा रही है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक को नुकसान न पहुंचे इसके लिए रेलवे को उचित उपाय करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.साथ ही वन विभाग व सिंचाई विभाग को भी रेलवे ट्रैक को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए तटबंध बनाने सहित आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details