रामनगर: कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दिनों-दिन आसमान छू रहा है. हालात इस कदर बेकाबू हैं कि शवों को जलाने लिए श्मशान घाट के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हैं. कई परिजन तो कोरोना के डर से अपनों का अंतिम संस्कार करने से भी कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है, जहां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी की पहल पर नगरपालिका की टीम व दो सभासदों ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर इंसानियत की मिसाल पेश की.
बता दें कोरोना पॉजिटिव होने के कारण 36 वर्षीय एक व्यक्ति की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदारों को बुलाती रही, मगर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. जिसके बाद उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल को इसकी सूचना दी गई. तब उन्होंने नगरपालिका के ईओ भरत त्रिपाठी को इस काम का जिम्मा दिया.
पढ़ें-चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी