उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर के लोगों को मिलेगी जाम से निजात, कोसी बैराज पुल पर बड़े वाहन हुए प्रतिबंधित

By

Published : Jan 2, 2020, 6:47 PM IST

रामनगर में कोसी बैराज पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब भारी वाहनों को नए बाईपास पुल से होकर जाना पड़ेगा.

ramnagar
रामनगर कोसी बैराज

रामनगर: बंधुवर कोसी बैराज पुल पर बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सिंचाई विभाग ने बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैराज पर बैरियर लगाया है. कोसी बैराज पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

बंधुवर रामनगर कोसी बैराज पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से अब इन वाहनों को नए बाईपास पुल से जाना होगा. कोसी बैराज पर केवल छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहनों का ही आवागमन होगा.

ये भी पढ़े: गजब! कभी देखा है पैरों से कैरम खेलने वाला, दिव्यांग हर्षद के जज्बे को सलाम

आपको बता दें कि रामनगर में बाईपास पुल का निर्माण पिछले 12 सालों से चल रहा था. जिसका पिछले ही माह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया. नए बाईपास पुल के निर्माण में देरी होने से बैराज पुल पर जाम की समस्या बनी रहती थी. वहीं इस पुल के चालू हो जाने से आम लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details