रामनगर: बंधुवर कोसी बैराज पुल पर बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सिंचाई विभाग ने बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैराज पर बैरियर लगाया है. कोसी बैराज पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
बंधुवर रामनगर कोसी बैराज पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से अब इन वाहनों को नए बाईपास पुल से जाना होगा. कोसी बैराज पर केवल छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहनों का ही आवागमन होगा.