हल्द्वानी:काठगोदाम नरीमन चौराहे से लेकर तीन पानी तक 10 किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाने को लेकर चिन्हिकरण का काम शुरू कर दिया गया है. नेशनल हाईवे की चौड़ाई सरकारी दस्तावेजों में लगभग 30 मीटर के करीब दर्ज है. अतिक्रमण हटाने को लेकर इसी आधार पर हाईवे के दोनों ओर लाल निशान लगाकर चिन्हिकरण किया जा रहा है. जिसकी जद में कई सरकारी दफ्तर भी आ रहे हैं.
अतिक्रमण की जद में सरकारी दफ्तर:अतिक्रमण की जद में आ रहे सरकारी दफ्तरों में जिम नगर निगम, नगर निगम का पेट्रोल पंप, एयरक्राफ्ट पार्क, खुशीराम पार्क, पेयजल निर्माण निगम, पंत पार्क, सीतापुर आई हॉस्पिटल शामिल है. नैनीताल हाइवे पर पावर कॉरपोरेशन, जल संस्थान, और एमबी पीजी कॉलेज की दीवार भी अतिक्रमण के नाम पर चिन्हित हो चुकी है.
अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस जारी:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और लोग नोटिस मिलने के बाद अपने दस्तावेजों को संबंधित विभाग को दिखा सकते हैं. इसके बाद ही अतिक्रमण पर कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नैनीताल हाइवे पर करीब 2000 लोगों को नोटिस जाने हैं, जिनको डिस्पैच करने का काम किया जा रहा है.