हल्द्वानी: त्यौहारी सीजन के मद्देनजर अब प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है. इस बार प्रशासन को व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला है. व्यापारियों ने खुद आगे आकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली के दौरान बाहरी व्यापारी शहर में आकर फुटपाथ घेर लेते हैं और कई दुकानदार अपने सामान को सड़कों तक लगा देते हैं. जिसकी वजह से ना सिर्फ बाजार में जाम की स्थिति होती है, बल्कि बाजार में भी खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग:व्यापारियों का कहना है कि बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते भीड़ की स्थिति पैदा होती है. जिससे महिलाओं के साथ छीनाछपटी और आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं. स्थानीय व्यापारियों की आड़ में बाहर के व्यापारी आपराधिक घटनाएं भी करते हैं, इसलिए व्यापारियों ने खुद सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर नवरात्रि से ही अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने की मांग की है.
नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई:सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि पिछले साल की भांति भी इस बार भी फुटपाथ और बाजारों में अनावश्यक अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम व्यापारियों को पहले से ही जागरूक करेगी. वहीं, अगर उसके बावजूद भी कोई व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और उसका सामान जब्त किया जाएगा.