रामनगर:वन प्रभाग तराई पश्चिमी के पतरामपुर रेंज में पड़ने वाले गांव गणेशपुर में जंगल किनारे एक व्यक्ति ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया. जिसकी सूचना गुप्तचर विभाग (State Intelligence Department) ने वन विभाग को दी. जमीन में कब्जे की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की जमीन पर बनी झोपड़ी को कब्जा मुक्त कराया.
रामनगर में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश, कराया कब्जा मुक्त - State Intelligence Department
रामनगर पतरामपुर रेंज के गांव गणेशपुर में जंगल किनारे एक व्यक्ति ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
पढ़ें:विधानसभा सत्र को लेकर किया रूट डाइवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान
मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी आनंद रावत ने बताया कि गणेशपुर गांव में जंगल किनारे एक व्यक्ति ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया था. मौके पर पहुंची टीम ने वन विभाग की जमीन पर बनी झोपड़ी को कब्जा मुक्त कराया. वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति के द्वारा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जाएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा इस मामले में भी दोषी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.