रामनगर:प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर के पास वन विभाग की भूमि पर लंबे समय से विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण हो रहा है. वहीं, वन महकमा इस सब से अनजान बना हुआ है. जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि रामनगर गर्जिया मंदिर के पास कुछ लोगों के द्वारा लंबे समय से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके बारे में वन विभाग को भी जानकारी है, लेकिन विभाग इस पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं. जहां लंबे समय से रह रहे गरीब लोग अगर अपने घरों में छत भी डालते हैं तो विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है.