उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान: हल्द्वानी में 12 से ज्यादा दुकानें की गईं ध्वस्त

जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया है. हल्द्वानी नगर निगम की तरफ से साफ किया गया है कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. यदि किसी ने भी तय समय पर अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

Acting on encroachment i
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Apr 11, 2022, 4:35 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन ने इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. सोमवार को भी जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लाइन और बरसाती नहर क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. फिर भी प्रशासन ने 12 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया.

जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हयाया. यही कारण है कि सोमवार को टीम बुलडोजर लेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की. सोमवार को टीम ने 12 से ज्यादा कच्ची और पक्की दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया.
पढ़ें-सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना देकर धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि शहर भारी अतिक्रमण की जद में है, जिसे हटाने का काम किया जा रहा है. तिकोनिया से लेकर वर्कशॉप लाइन और रेलवे बाजार तक भारी अतिक्रमण किया गया है. इन इलाकों में नगर निगम हल्द्वानी की कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन के आगे दुकानदारों की एक भी नहीं चली और प्रशासन की टीम ने बलपूर्वक जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details