हल्द्वानी: लालकुआं और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विस्तारीकरण का काम चल रहा है. मगर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण होने के चलते हल्द्वानी, काठगोदाम और लालकुआं में रेलवे कार्य के विस्तारीकरण में देरी हो रही है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी और लालकुआं में रेलवे की 39.89 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है.
अतिक्रमणकारियों ने किया रेलवे की 40 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी और लालकुआं के रेलवे भूमि पर अतिक्रमण किए हुए 4,368 लोगों के खिलाफ मामला चल रहा है.
अतिक्रमणकारियों ने किया रेलवे की 40 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि जिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिनके खिलाफ राज्य संपदा अधिकारी इज्जतनगर कार्यालय में मामला चल रहा है.
अतिक्रमणकारियों ने किया रेलवे की 40 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी
हल्द्वानी के कैनालरोड के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने रेलवे से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत ये पूरी जानकारी मांगी है. जिसके बाद रेलवे ने ये जानकारी उपलब्ध कराई है. हेमंत गोनिया ने हल्द्वानी स्टेशन के विस्तारीकरण के उद्देश्य से अतिक्रमणकारियों के मामले में जानकारी मांगी थी. आरटीआई के बाद रेलवे प्रशासन अब फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकता है..