हल्द्वानीः श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत उसके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. दोनों नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को बड़े अंतर से हराया है ऐसे में कांग्रेसी इस जीत से बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष भी इस जीत से खासा उत्साहित दिखाई दे रहीं हैं.
नगर पालिका चुनाव में जीत से कांग्रेस गदगद-गदगद. बुधवार को श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संगठन के कुशल चुनावी रणनीति को दिया है.
यह भी पढ़ेंः World Population Day पर स्कूली छात्रों ने निकाली रैली, जनसंख्या नियंत्रण का दिया संदेश
इंदिरा का कहना है कि बाजपुर और श्रीनगर में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार बहुत मजबूत और प्रभावशाली थे. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि नगर पालिका चुनाव जिससे साफ हो गया है कि राज्य की जनता प्रदेश की सरकार से बेहद परेशान है और आने वाले पंचायत चुनाव में भी कांग्रेसी रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.