रामनगर: आपने अक्सर बाघ को शिकार करते देखा होगा, लेकिन हमेशा ऐसी तस्वीर जंगल के 'राजा' की सामने नहीं आती है. जब बाघ का पेट भरा हो तो वह शिकार को बख्श देता है. कुछ ऐसा ही वीडियो रामनगर कॉर्बेट पार्क से सामने आया है. जिसमें बाघ हिरणों के पास जाता दिखाई देता है, लेकिन वह इस दौरान उन पर हमला नहीं करता है और चुपचाप निकल जाता है. हिरण भी बाघ को देखकर भागते नहीं दिख रहे हैं.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश में बाघों के लिए जाना जाता है. कई बार कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिनको देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. वहीं, बीते दिन कॉर्बेट पार्क से लगे लैंडस्केप से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टाइगर हिरणों को अभयदान देते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि नेशनल पार्क की सीमा से सटे कोसी रेंज में जंगल का 'राजा' पेट भरा हो तो वह शिकार को बख्श देता है.