हल्द्वानीःउत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है. आज हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के हजारों कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जुलूस भी निकाला. इस प्रदर्शन में एनएमओपीएस (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार भी कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग रखी.
सरकार ने छीनी बुढ़ापे की लाठी, लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा परिणामःनेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया है. पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है. उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू कर दिया गया है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी ओपीएस लागू कर देना चाहिए. अगर ओपीएस बहाल नहीं हुई तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःOPS vs NPS : कौन सी पेंशन योजना है बेहतर, यहां विस्तार से जानें