उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेतन की मांग पर अड़े पालिका कर्मी, कार्य बहिष्कार की चेतावनी - नैनीताल नगर पालिका में कार्यबहिष्कार

नैनीताल नगर पालिका के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी है. कर्मचारी वेतन और बोनस की मांग कर रहे हैं.

nainital news
नैनीताल नगर पालिका

By

Published : Nov 11, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:52 AM IST

नैनीतालःदीपावली से ठीक पहले नैनीताल नगर पालिका की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि, वेतन न मिलने के चलते पालिका कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. साथ ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

पालिका के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी.

वित्तीय संकट से जूझ रही नैनीताल नगर पालिका के सामने एक बार फिर से कर्मचारियों को वेतन और बोनस देने की नई चुनौती खड़ी हो गई है. बीते महीने का वेतन और दीपावली का बोनस न मिलने से नाराज कर्मियों ने अब आज से नैनीताल में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी: आंगनबाड़ी केंद्र से मिला गुड़ खाकर गर्भवती महिला हुई बीमार

पालिका के कर्मचारियों का कहना है कि अगर पालिका की ओर से उन्हें जल्द ही वेतन और बोनस नहीं दिया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी.

वहीं, कर्मचारियों को वेतन न मिलने के मामले पर नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है. इस वजह से कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानियां हो रही हैं. हालांकि, कर्मचारियों को दीपावली का बोनस दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details