नैनीताल:लॉकडाउन के दौरान जिले के होटल मनु महारानी से 33 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था. होटल प्रबंधन के खिलाफ सभी कर्मचारियों ने आज रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. सभी निष्काशित कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय का भी घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करते हुए 50 दिन हो चुके हैं, लेकिन इन दिनों में उन्हें ना तो प्रशासन की तरफ से सहायता मिली है और ना ही होटल प्रबंधन की ओर से.
कर्मचारियों ने बताया कि मनु महारानी होटल प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान करीब 33 कर्मचारियों को ये कहकर निकाल दिया गया था कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, तो उन सभी को वापस काम पर रख लिया जाएगा. लॉकडाउन खत्म होने के बाद नैनीताल के सभी होटल खुल चुके हैं और काम फिर से शुरू हो चुका है. लेकिन उन कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा गया. ऐसे में उन कर्मचारियों का आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.