उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल से निकाले गए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,

लॉकडाउन के दौरान मनु महारानी होटल से निकाले गए कर्मचारियों ने होटल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

Nainital
होटल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Apr 12, 2021, 7:20 PM IST

नैनीताल:लॉकडाउन के दौरान जिले के होटल मनु महारानी से 33 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था. होटल प्रबंधन के खिलाफ सभी कर्मचारियों ने आज रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. सभी निष्काशित कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय का भी घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करते हुए 50 दिन हो चुके हैं, लेकिन इन दिनों में उन्हें ना तो प्रशासन की तरफ से सहायता मिली है और ना ही होटल प्रबंधन की ओर से.

कर्मचारियों ने बताया कि मनु महारानी होटल प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के दौरान करीब 33 कर्मचारियों को ये कहकर निकाल दिया गया था कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, तो उन सभी को वापस काम पर रख लिया जाएगा. लॉकडाउन खत्म होने के बाद नैनीताल के सभी होटल खुल चुके हैं और काम फिर से शुरू हो चुका है. लेकिन उन कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा गया. ऐसे में उन कर्मचारियों का आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विवि में ग्रेड-पे विवाद, विवि ने यूजीसी को लिखा पत्र

वहीं, होटल कर्मचारियों ने कहना है कि होटल प्रबंधन से कई बार काम पर वापस रखने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. इसके लिए कर्मचारियों ने कई दिनों तक होटल परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन प्रबंधन की ओर से किसी भी कर्मचारी को काम पर नहीं रखा गया. वहीं, नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अगर होटल प्रबंधन और प्रशासन की ओर से उनकी मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया तो सभी कर्मचारी सड़क जाम कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details