रामनगर:पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों और शिक्षकों ने गुरुवार को काला दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने काले फीते बांधकर अपने-अपने कार्यालयों में काम कर सरकार का विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी डीपी को नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए काला रखा.
बता दें कि, कर्मचारी और शिक्षक भारी संख्या में संघ भवन फॉरेस्ट कंपाउंड में एकत्रित हुए. जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से काले फीते बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की. उनका कहना था कि वो आज रात 8 से 9 बजे तक अपने घरों की बिजली बंद कर विरोध का करेंगे. जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक हमारा विरोध बरकरार रहेगा.