नैनीताल:ये पूरा मामला नैनीताल जिले के तल्लीताल थाना क्षेत्र का है. महिला पर्यटक 15 अगस्त को यूपी के गाजियाबाद से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई थी. महिला ने अयारपाटा क्षेत्र के अरोमा होटल में कमरा बुक कराया था. वहीं पर महिला के साथ ये अश्लील हरकत हुई (shoot porn video in Nainital hotel).
नैनीताल में होटल कर्मचारी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, गिरफ्तार - महिला का वीडियो बनाना
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में महिला का होटल के बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
![नैनीताल में होटल कर्मचारी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, गिरफ्तार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16118440-thumbnail-3x2-jh.jpg)
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 अगस्त को महिला वॉशरूम में नहाने गई थी. इस दौरान होटल के ही एक कर्मचारी ने दरवाजे के ठीक ऊपर बने वेंटिलेटर से महिला का वीडियो बनाना शुरू कर दिया (Employee shoot porn video). काफी देर तक तो महिला को इस बात का पता नहीं चला, लेकिन जब उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी तो वह अचानक घबरा गई.
पढ़ें-कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा
आरोपी होटल कर्मचारी भाग न जाए, इसीलिए महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक आरोपी कर्मचारी मौके से फरार हो गया था. पर्यटकों ने मामले की शिकायत मल्लीताल कोतवाली में की. कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रकरण में शिकायती पत्र के आधार पर लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी राहुल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.